Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
बीजापुर : ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

बीजापुर। मोदकपाल और पावरेल के बीच सडक़ पर ग्रामीण का शव मिला है। सिर पर पत्थर से हमला कर की गई है हत्या। मृतक का नाम सुरेश अगनपल्ली है। मामला मोदकपाल थानाक्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में एसपी मोहित गर्ग का कहना है कि वारदात क्यों और किसके द्वारा की गई है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
यह भी देखे : छत्तीसगढ़ : ठंड से गौशाला में दो दिनों में 80 मवेशियों की मौत