Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्‍तीसगढ़ : ठंड से गौशाला में दो दिनों में 80 मवेशियों की मौत

भाटापारा। बेसहारा पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए भाटापारा के ग्राम कोदवा में बनाए गए आदर्श गौशाला संचालन केन्द्र में दो दिनों में 80 मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक सेंटर में मवेशियों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था नहीं थी।

उन्हें क्षमता से ज्यादा भी रखा गया था। इधर अफसरों का कहना है कि दो दिनों तक हुई लगातार बारिश से ठंड बढ़ गई थी, इस कारण मवेशियों की मौत हुई है। बेसहारा पशु किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे। इसे देखते हुए भाटापारा जनपद पंचायत के कोदवा में एनिमल होल्डिंग सेंटर (आदर्श गौशाला संचालन केन्द्र) बनाया गया है। गौशाला के रजिस्टर में 512 मवेशी दर्ज थे।



मामले में ग्राम के सरपंच मालिक राम साहू ने बताया कि 80 गायों की मौत हुई है। चारा और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं गौशाला के सचिव ईश्वर पटेल का कहना है कि कई मवेशी अधिक उम्र के थे इसलिए उनकी मौत हो रही है।

विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी एसएन अग्रवाल के मुताबिक 24 घंटे बेमौसम बारिश से काफी ज्यादा ठंडी थी। इसके कारण छोटे पशु काफी प्रभावित हुए। गौशाला में अभी भी करीब 40 जानवर बीमार हैं।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए IPS, 3 को मिला होम कैडर 

Back to top button
close