छत्तीसगढ़सियासत

काफिले के लिये एम्बुलेंस नहीं रोकने का आदेश… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया संवेदनशीलता का परिचय-सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सादगी और संवेदनशीलता के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता कांग्रेस के आदर्शो के अनुरूप आम जनता की सेवा का संकल्प ही है।

बघेल ने अपने काफि ले में वाहनों की कटौती करने के साथ अपने काफिले के लिए एम्बुलेंस नहीं रोकने और ट्रेफिक को कम से कम देर तक रोकने का आदेश देकर अपनी संवेदनशीलता और अपनी सरकार की प्राथमिकता को उजागर किया है।

पिछले 15 वर्षों से सत्ताधीशो के काफिलों के कारण घंटो ट्रेफिक में खड़े होकर इंतजार करने की परेशानी झेलते रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए यह निर्णय कौतुहल के साथ बड़ा राहत देने वाला है। अनेक बार वीआईपी मूवमेंट के कारण क्रिटिकल स्थिति के मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस के रूकने और मरीजों की स्थिति बिगडऩे के समाचार मिलते रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह निर्णय उनकी सादगी के साथ-साथ सदृहयता का जीताजागता उदाहरण है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि बड़े पद में बैठकर आम आदमी को परेशान किये बिना सादगी के साथ दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है।

यह भी देखे :  किसानों की कर्जमाफी पूरा श्रेय राहुल गांधी को…शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर कर दिखाया…कांग्रेस की सरकार बनते ही कृषि ऋण माफ…. कांग्रेस और भाजपा के बीच ये है अंतर-शैलेष नितिन त्रिवेदी 

Back to top button
close