छत्तीसगढ़ : ताम्रध्वज साहू को मिला पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बंगला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को पूर्व पीडल्ब्यूडी मंत्री राजेश मूणत का बंगला दिया गया है। श्री साहू अब यहीं रहेंगे। ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। आज उनको बंगाल भी अलाट कर दिया गया है।
सीएम के दौड़ में शामिल ताम्रध्वज साहू शपत ले चुके है और आज उनको बंगला भी आवंटित कर दिया गया है जो सरकारी निवास श्री साहू को मिला है उसमे राजेश मूणत रहते थे। इससे यह कयास लगाया जा रहा है की ताम्रध्वज साहू को मंत्रीमंडल में महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा। राजेश मूणत के पास पीडब्लूडी, परिवहन और आवास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। श्री साहू को भी पीडब्लूडी और परिवहन जैसा महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट दिए जाने के संकेत है।
यह भी देखे : वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री होंगे पड़ोसी…रमन सिंह अब रहेंगे अजय चन्द्राकर के बंगले में…