फिर कार का शीशा तोड़ लैपटॉप की चोरी

रायपुर। राजधानी में अज्ञात उठाईगिरों के द्वारा लगातार अंजाम दिए जा रहे वारदातों से अब कार चालकों में दहशत का माहौल बन गया है। एसिडनुमा पदार्थ का उपयोग कर आरोपी कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखे कीमत सामान पार कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की वारदात बीती रात भी लोधीपारा-पंडरी में घटित हुई।
सूत्रों ने बताया कि एचपी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बीती रात अपना काम खत्म कर अपने घर अवंति विहार कालोनी लौट रहा था। रास्ते में कुछ काम से लोधीपारा चौक में रूका तो उसने अपना लैपटॉप, मोबाइल आदि रिट्ज कार में ही छोड़ दिया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा लैपटॉप, बैग, मोबाइल आदि पार हो चुका था। उसने तत्काल पंडरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच कर मुआयने में जुट गई थी। ज्ञात हो कि कुछ इसी तरह की वारदात गोलबाजार इलाके में भी हो चुकी है। लाल गंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स के पास से कृषि विभाग में कार्यरत विनोद वर्मा की कार से तथा समता कालोनी निवासी व्यवसायी की महेन्द्रा होटल के बाहर खड़ी कार से इसी तरह से कीमती सामान पार हो चुका है। राजधानी के व्यस्त इलाकों में कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने की तीसरी घटना ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। अब तक की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा एसिडनुमा पदार्थ का उपयोग कार का शीशा तोडऩे में किया जा रहा है, इस एसिडनुमा पदार्थ से कार का शीशा बिना किसी आवाज के टूट रहा है, इससे आसपास के लोगों को भी भनक नहीं लगती और आरोपी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। बहरहाल पुलिस ने शहर में इस तरह की बढ़ती वारदातों को देखते हुए कार चालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने कारों में किसी भी प्रकार की कीमती वस्तुएं न छोड़ें।