गैस टैंकर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत एक घायल

कोंडागांव। इडियन गैस कंपनी और नारियल से भरी ट्रक में आज जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रक खलासी और गैस टेंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही यातायात पुलिस, सिटी कोतवाली पुलिस, दमकल की वाहन और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी कपिल चंद्रा ने बताया, 17 दिसंबर की दोपहर लगभग 1 बजे जगदलपुर की ओर से नारियल लेकर ट्रक क्रमांक एपी 35 डब्लू 0234 कोंडागांव की ओर आ रही थी, वही गैस के लिए रायपुर से गैस लेने टेंकर क्रमांक के ए 01 एएच 2773 जगदलपुर से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी।
इस दौरान दोनों ट्रक व टेंकर कोण्डागांव से लगभग 15 किमी दूर दहीकोंगा के पास आमने सामने टकरा गई। इस दौरान टेंकर चालक रमाकांत शर्मा (26) पिता रुद्रीचरण निवासी बरेली और ट्रक खलासी वेंकट आदरी (48) पिता सूर्यनारायण राव निवासी सालूर जिला विजयनगरम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एम रम्मना बाबू (45) पिता एम चुट्टू बाबू निवासी गोलवीबी सालूर गंभीर रूप से घायल है, जिनका जिला अस्पताल आरएनटी में उपचार चल रहा है।
यह भी देखे: कांग्रेस की सरकार बन गई…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ले लिया…अब किसानों को कर्ज माफी का इंतजार