Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
युवक ने नेट बैकिंग से किया बिजली बिल का भुगतान…कुछ देर बाद खाते से 50 हजार पार…

रायपुर। नेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने के दौरान खाते से 50 हजार ट्रांसभर कर धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में की गई है।
फाफाडीह देवेन्द्रनगर निवासी जय कुमार बजाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि के्रसर प्लांट का बिजली बिल भुगतान पेटीएम के माध्यम से करने पर असफल होने से दूसरे बार नेट बैकिंग से बिल का भुगतान करने पर सफल रहा।
इसी दौरान प्रार्थी के खाते से 50 हजार रुपये किसी ने खाते से ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
यह भी देखें :