Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल होंगे CM…टीएस भी संभालेंगे कमान…ढाई-ढाई साल का बनाया गया फार्मूला

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। छत्तीसढ़ में सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया हैं। प्रदेश के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूपेश बघेळ और टीएस सिंहदेव दोनों को तवज्जो देते हुए सीएम बनाने का फैसला लिया हैं। दिल्ली सूत्रो से खबरीलाल के पास आ रही जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल को सीएम बना दिया गया हैं। फैसला लिया गया है कि



शुरू के ढाई साल भूपेश बघेल राज्य की कमान संभालेंगे। उसके बाद बचे हुए ढाई साल में टीएस सिंह देव प्रदेश के मुखिया होंगे। जो कि राज्य में भूपेश और टीएस सिंहदेव को लेकर माहौल बना हुआ हैं। राज्य की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता इन्हीं में से किसी एक को सीएम के रूप में चाह रहे हैं। विधायकों से चर्चा और शक्ति एप से किया गया सर्वे में भूपेश और टीएस का नाम भी सामने आया था इसलिए पार्टी ने किसी प्रकार का रिस्क न लेते हुए दोनों को बारी-बारी का सीएम बनाने का फैसला लिया है।

यह भी देखे: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन फोटो देखकर समझे? राहुल गांधी के ट्वीटर में…राजस्थान के सीएम राइट में…मध्यप्रदेश के CM लेफ्ट में… 

Back to top button
close