छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन फोटो देखकर समझे? राहुल गांधी के ट्वीटर में…राजस्थान के सीएम राइट में…मध्यप्रदेश के CM लेफ्ट में…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कई बैठकों के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन राज्य की कमान संभालेगा। इसके बाद अब कयासों का दौर शुरु हो गया है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी पेंच फंसा था, लेकिन मामला जल्द निपटा लिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गुच्छा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। राहुल गांधी ने हर बार सीएम का नाम तय होने के बाद ट्वीटर पर फोटो पोस्ट की है।

राजस्थान में सीएम बनाए गए अशोक गहलोत राहुल गांधी के राइट साइड में खड़े है तो डिप्टी सीएम सचिन पायलट लेफ्ट में खड़े नजर आ रहे हैं।

ऐसे ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनाए गए कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के लेफ्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम के प्रबल दावेदरा सिंधिया राइट में है।

हालांकि सिंधिया को राहुल का करीबी भी माना जाता है। इस लिहाज से उनका राइट में रहना वाजिब नजर आ रहा है, लेकिन सचिन पायलट भी उनकी गुडबुक में है। अगर छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां चार दावेदार थे, इसलिए भी मामला फंसा हुआ है। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर जो फोटो पोस्ट की है उसमें ताम्रध्वज साहू राइट साइड में और भूपेश बघेल लेफ्ट में खड़े नजर आ रहे हैं।

 

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनमें से ही कोई छत्तीसगढ़ का सीएम बनेगा, क्योंकि सुबह से ही ताम्रध्वज के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर थी और ऐसी सूचना आ रही थी उनका नाम लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन बाकी नेताओं के विरोध के चलते मामला खटाई में पड़ गया। इसके बाद राहुल गांधी ने फिर बैठक बुलाई और सीएम का मामला सुलझाया। अब देखना है कि प्रदेश की कमान कौन संभालेगा।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ियों को 16 दिसंबर को 12 बजे पता चलेगा सीएम कौन…बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर निकले ताम्रध्वज…ट्वीटर पर राहुल गांधी ने पोस्ट की फोटो… 

Back to top button
close