छत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर में नक्सल विस्फोट…SI समेत 3 जवान घायल…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से जिला बल के एसआई कमल नारायण समेत 3 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल मुन्ना मोडियामी को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।


बीजापुर के एएसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नेलनसार थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बोदली एवं फुंडरी के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे से जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके में जिला बल के सब इंस्पेक्टर कमल नारायण, आरक्षक शफीक खान एवं सहायक आरक्षक मुन्ना मोडियमी जख्मी हो गए हैं। घायलों में दो कमल नारायण एवं शफीक खान को भैरमगढ़ अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल मुन्ना मोडियमी को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।

यह भी देखें : बड़ी खबर : मुख्यमंत्री का नाम तय, लेकिन बाकी तीन दावेदारों ने खोल दिया मोर्चा…विरोध के बाद फिर हाईकमान ने बुलाई बैठक…डिप्टी CM को लेकर भी फंसा पेंच… 

Back to top button
close