Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री का नाम तय, लेकिन बाकी तीन दावेदारों ने खोल दिया मोर्चा…विरोध के बाद फिर हाईकमान ने बुलाई बैठक…डिप्टी CM को लेकर भी फंसा पेंच…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पेेच ऐसा फंसा है कि राहुल गांधी को बार-बार बैठक बुलानी पड़ रही है। कुछ घंटे पहले ही बैठक खत्म हुई थी और रायपुर में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की घोषणा करने की बात कही गई थी। इसके बाद फिर एक बार राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के चारों दावेदारों को अपने घर बुलाया है। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू फिर राहुल गांधी के घर पहुंच गए हैं। जानकारी मिली है कि डिप्टी सीएम को लेकर को लेकर मामला फंस गया है। मुख्यमंत्री के दो प्रमुख दावेदार ने डिप्टी सीएम बनने से मना कर दिया है।



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने एक नाम तय कर दिया था। जिसकी जानकारी मल्लिकार्जुन खडग़े ने दिल्ली में मौजूद सीएम के बाकी दावेदारों को दी। जैसे ही सीएम का नाम दो प्रमुख दावेदारों को पता चला उन्होंने मोर्चा खोल दिया और विरोध में उतर गए। सीएम के चौथे दावेदार के रूप में देख जा रहे एक और नेता ने भी सीएम के चयन पर नाराजगी जताई। जैसे ही हाईकमान को विरोध का पता चला उन्होंने सभी दावेदारों को फिर चर्चा के लिए बुलाया है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : उधर CM के नाम पर माथापच्ची जारी…इधर सिंहदेव, बघेल, महंत, ताम्रध्वज के बंगलों की सुरक्षा हुई तगड़ी…डटे हुए हैं विधायक 

Back to top button
close