राजभवन में बिल्लियों का आतंक…राज्यपाल सहित परेशान है स्टॉफ…ननि ने खड़े किए हाथ…आखिरकार प्राइवेट एजेंसी को सौंपा गया काम…

बेंगलुरु। राजभवन की सुरक्षा बेहत सख्त होती है और बिना इजाजत वहां कोई अंदर नहीं घुस सकता, लेकिन कर्नाटक के राज्यपाल का निवास बिल्लियों के आतंक से परेशान है।
राज्यपाल और उनके परिवार की परेशानी का सबब है बिल्लियां। राजभवन में करीब 30 बिल्लियां हैं, जिनसे राजभवन के कर्मचारी भी परेशान हो गए हैं। अंतत: बेंगलुरु नगर निगम ने एक प्राइवेट एजेंसी को बिल्ली पकडऩे का ठेका दिया है और इसके लिए उसे एक लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।
राजभवन में बिल्लियों के आतंक के बाद अधिकारियों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी थी। निनि के अधिकारियों ने बिल्लयों को पकडऩे का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए और अंत में ुउन्होंने हाथ खड़े कर दिए।
इसके बाद महानगर पालिका ने एक प्राइवेट एजेंसी को बिल्ली पकडऩे का ठेका दिया है। महानगर पालिका के पशुपालन विभाग का कहना है कि उसे सिर्फ कुत्ते और सुअर पकडऩे का अनुभव है, ऐसे में किसी प्राइवेट एजेंसी को ही यह काम सौंपने का विकल्प बचा था। इसके लिए टेंडर मंगाए गए और एक एजेंसी को ठेका दिया गया।

यह भी देखें :
VIDEO: देखें कैसे धरासाई हो गई स्कूल की तीन मंजिला बिल्डिंग…मरम्मत का चल रहा था काम…





