बड़ी खबर: क्वारंटाइन सेंटर से फरार 7 लोगों में से 5 लोग पकड़ाए होटल में… SDM व प्रभारी तहसीलदार को भी नोटिस जारी…

सूरजपुर: जिले के बंजा क्वारंटाइन सेंटर से खिड़की तोड़कर भागे 7 मजदूरों में से 5 लोगों को ओड़गी होटल से पकड़ लिया गया है। मामले को लेकर जिला प्रशासन ने भैयाथान एसडीम व प्रभारी तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने दो पंचायत सचिव और एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया था। जबकी एक चिकित्सक की वेतन वृद्धि रोकते हुए उसका तबादला कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते 23 जून को 6 महिलाओं के भागने के बाद शुक्रवार को 7 मजदूर और भाग गए।
ये सभी मजदूर एक ही खिड़की को तोड़कर भाग निकले। इस दूसरी घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बता दें कि जिले में कल जो तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज मासूम बच्चे मिले थे, वे भी इसी क्वारंटाइन सेंटर से थे।
फिलहाल उन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स भेज दिया गया और इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हूए जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।