
रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद के शपथ की तारीख लगभग तय हो गई है। एमपी में कमलनाथ व राजस्थान अशोक गहलोत मुख्यमंत्री तय हो चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम का फैसला 15 दिसंबर को हो जाएगा।
सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को शपथ लेंगे। मध्य प्रदेश में दोपहर 1.30 बजे कमलनाथ शपथ लेंगे। वहीं राजस्थान में सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। छत्तीसगढ़ में शाम 4.30 बजे राज्य की कमान संभालने वाले मुखिया शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।