Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: 15 दिसंबर को पता चलेगा छत्तीसगढ़ का सीएम कौन…विधायक दल की बैठक में होगी नाम की घोषणा…सभी दावेदारों से राहुल ने की वन-टूू-वन चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात का निर्णय हो चुका है लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ आए मल्लिकार्जुन खडग़े ने दिल्ली में पत्ररकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सभी नेताओं से अलग-अलग बात की है और फैसला उन्हें ही करना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभी कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी है। उन्हें इसकी जानकारी जैसे ही उपलब्ध कराई जाएगी वे नेताओं को इससे अवगत कराएंगे। श्री खडग़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम का फैसला राज्य में होने वाली विधायक दल की बैठक में किया जाएगा।

जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक राहुल गांधी ने सभी सीएम के दावेदारों से चर्चा की है। उसके बाद निर्णय उन्होंने किसी को नहीं बताया। ऐसी संभावना है कि रात तक सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। लेकिन राज्य के लोगों को 15 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यहां मुख्यमंत्री कौन होगा।

यह भी देखे: राजस्थान के नए CM होंगे अशोक गहलोत….सचिन पायलट डिप्टी-सीएम…छत्तीसगढ़ पर सस्पेंस बरकरार…

Back to top button
close