छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राफेल मामले में भाजपा कर रही है बचकानी बयानबाजी…जांच संयुक्त संसदीय सचिव से की जाये…आखिर क्या छिपाना चाहती है मोदी सरकार? – शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण एवं अन्य लोगों की याचिकायें निरस्त होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा के बयानों को बचकाने बयान निरूपित किया है।

भाजपा को यह भी नहीं मालूम कि सर्वोच्च न्यायालय का क्या अधिकार क्षेत्र हैं कांग्रेस ने राफेल मामले में याचिका ही दायर नहीं की थी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि राफेल में आज बड़ी-बड़ी बयानबाजी करने वाले अमितशाह बतायें कि संयुक्त संसदीय समिति की जांच क्यों नहीं करवाते?



राफेल घोटाले की सुप्रीम कोर्ट में याचिका क्या कांग्रेस ने लगाई थी जो भाजपा भ्रष्टाचार में मदमस्त होकर खोखली बयानबाजी कर रही है। आगे त्रिवेदी ने कहा है कि राफेल के रहस्य की अनेकों परते है। राफेल मामले की सही जांच संयुक्त संसदीय समिति ही कर सकती है।

बोफोर्स मामलें में जिन लोगो ने मांग कर के समिति गठित करवायी थी, वो ही आज राफेल मामले में क्यों बच रहे है? आखिर राफेल मामले में क्या छिपाना चाहती है मोदी सरकार? मोदी सरकार राफेल विमानों की कीमतों में हुए तीन गुना बढ़ोतरी का कारण जनता को बताने में क्यों घबरा रही है? राफेल विमानों के विनिर्माण में सरकारी कंपनी एचएएल से भागीदारी छीन कर अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका देने का कारण क्या है, मोदी सरकार जनता से क्यों छुपा रही है?

यह भी देखें : BREAKING : 15 दिसंबर को पता चलेगा छत्तीसगढ़ का सीएम कौन…विधायक दल की बैठक में होगी नाम की घोषणा…सभी दावेदारों से राहुल ने की वन-टूू-वन चर्चा… 

Back to top button
close