ओपी चौधरी का प्रचार कर रहे भाई को उमेश पटेल के समर्थक भाई ने पीटा

रायगढ़। विधानसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद अब पार्टी कार्यकर्ता प्रचार के दौरान किए गए गलती को भुनाने लग गए हैं। ऐसा ही एक मामला खरसिया विधानसभा क्षेत्र का सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के एक समर्थक ने अपने ही चचेरे भाई की जमकर पिटाई कर दी।
खरसिया विधानसभा के आमाडोल निवासी केशव पटेल चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में प्रचार किया था। कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल के समर्थक सुरेंद्र ने उसे मना किया था, उसके बाद भी वह नहीं माना। बताया गया कि केशन पटेल सुरेन्द्र का चचेरा भाई है।
चुनाव परिणाम आने के दूसरे ही दिन सुरेंद्र अपने दोस्त कपिल केवट एवं प्रकाश पटेल के साथ बुधवार को केशव के पास पहुंचा और उससे गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढऩे के बाद सुरेंद्र ने पास में ही रखे पाइप से उस पर हमला कर दिया। पाइस से सिर पर चोट लगने से केशव वहीं बेहोश होकर गिर गया।
घटना की जानकारी केशव की पत्नी वेद कुमारी को पता चला तो वह पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद पटेल और कार्तिक राम पटेल के साथ घटनास्थल पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से भाग निकले थे। मामले में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी देखें : ओपी चौधरी अब IAS रह नहीं पाए और विधायक बन नहीं पाए… सरकार भी गई…