व्यापार

फिर 80 के पार पहुंचा पेट्रोल, सरकार बोली- GST के तहत लाने की कोशि‍श जारी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों से फिलहाल राहत म‍िलती नहीं दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही बढ़ोतरी के चलते यह बढ़त जारी है। सोमवार को पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.23  पैसे हो गई है। डीजल का भी यही हाल है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि जीएसटी परिषद अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है, तो इससे इन दोनों की कीमतें 50 रुपये के तहत आ सकती हैं। जल्द ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है । इसके साथ ही ये भी संभव है कि सरकार कुछ एक्स्ट्रा सेस भी इसके साथ लगाए। हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। नरेंद्र तनेजा कहते हैं कि अगर पेट्रोल और डीजल जीएसटी के अंतर्गत आएंगे तो आम जनता को प्रति लीटर 10 से 15 रुपये की राहत मिल सकती है।

Back to top button
close