Breaking Newsवायरलसियासतस्लाइडर
VIDEO, छत्तीसगढ़ : नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह साइंस कॉलेज मैदान में होगा…16 से खरमास तो 15 को ले सकते हैं नए मुख्यमंत्री शपथ…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ ही कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह साइंस कॉलेज मैदान में होगा। पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने के चलते चर्चा है कि नई सरकार 15 तारीख को ही शपथ ले सकती है। वैसे, कल विधायक दल की बैठक भी हो चुकी है, और मुख्यमंत्री पर निर्णय आ शाम आ सकता है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस ने 15 सालों बाद वापसी की है। कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में 68 पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं भाजपा को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 और बसपा के खाते में मात्र 2 सीटें ही गई।
यह भी देखे: तीन राज्यों में CM चुनने राहुल की बैठक शुरू…