वायरल

नए साल के लिए 5 जरूरी सबक जो हम हाथियों से सीख सकते हैं’- IAS अफसर ने समझाया

विशाल और ताकतवर हाथी दरअसल कोमलता और बुद्धिमानी में भी किसी से कम नहीं है. ये मनमोहक और मज़ेदार जंबो असाधारण रूप से भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को अनुभव करने और समझने में सक्षम हैं. हाथियों को उनके समुदाय और पारिवारिक संबंधों की मजबूत भावना के लिए भी जाना जाता है और इनके तेज दिमाग का तो कहना ही क्या? इसलिए, स्वाभाविक रूप से, उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.

हाथियों की इन्हीं खूबियों पर जोर देते हुए एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी ने इनके दो प्यारे वीडियो पोस्ट किए साथ ही ट्विटर पर एक मधुर लेकिन गहन संदेश भी लिखा. नए साल 2023 बस कुछ ही दिन दूर हैं, साहू ने हाथियों से मिलने वाले जीवन के 5 जरूरी सबक सूचीबद्ध किए.

साहू ने दोनों वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ’हाथियों से सीखने के लिए नए साल के सबक: 1. भारी वजन लेकिन चारों ओर भार मत डालो 2. बुद्धिमान लेकिन कोई दिखावा नहीं करना, 3. शक्तिशाली लेकिन उकसाने तक संयमित रहना, 4. कीचड़ में लोटना, लेकिन लंबे समय तक नहाना, 5. अपने दिल का खाएं लेकिन लंबी सैर पर भी जाएं. @ParveenKaswan और जोड़ें #NewYearlessons.’

Back to top button
close