सीसीटीवी से पकड़े गए फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी

रायपुर। मेडिकल कॉम्पलेक्स के पास दो लोगों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ट्रांसपोर्ट में काम करने वाली मुंशी से दो लाख रुपए ठग लिए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता चला। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुराग जैन ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं उनका मुंशी मोहनपुरी गोस्वामी ट्रांसपोर्ट के दो लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा है। मेडिकल कॉम्पलेक्स के पास दो युवकों ने उसे रोका और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उससे पूछताछ करने लगे। इसके बाद उन्होंने उसके बैग की तलाशी और इतने पैसे किसके है और कहां ले जा रहो है ऐसा कहते हुए मुंशी को धमकाने लगे। दोनों आरोपियों ने बैग में रखे दो लाख रुपए लिए और चम्पत हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने आसपास पूछताछ की और जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपियों का पता चला। आरोपी मौदहापारा के रहने वाले हैं