छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हार के बाद…रमन ने किया ट्वीट कहा… नर हो, न निराश करो मन को… कुछ काम करो… कुछ काम करो…

रायपुर। विधानसभा 2018 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। यह चुनाव भाजपा के लिए काफी निराशाजनक रहा है। पार्टी उम्मीद से बहुत सीटों पर सिमट गई है। नजीतों के अगले दिन छत्तीसगढ़ के अंतरिम सीएम रमन सिंह ने एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। 11 दिसंबर को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूँ, क्योंकि जीत का श्रेय भी मुझे मिला था। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता, अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी और जनता को धन्यवाद भी दिया। डॉ. रमन सिंह ने

अपने ट्वीट में लिखा है कि…
नर हो, न निराश करो मन को,
कुछ काम करो, कुछ काम करो
जग में रह कर कुछ नाम करो..
यह कविता मैथिलीशरण गुप्त की…12 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि है, जिस पर रमन सिंह ने उन्हें नमन करते हुए यह लिखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि मैथिलिशरण की कविताएं हमरा मार्गदर्शन करती है।

यह भी देखे: नोटबंदी के दौरान लोगों की हाथों में स्याही लगवाने वाले IAS हैं नए गवर्नर शक्तिकांत… 

Back to top button
close