Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

गांधी जयंती पर CM भूपेश ने की 5 नई योजनाओं की घोषणा…सदन में खादी ड्रेस में नजर आए सभी सदस्य…

रायपुर. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को विधानसभा में दो दिन के विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें 2 दिनों तक महात्मा गांधी पर ही बात की जाएगी।

Chhattisgarh, Assembly

इस सत्र को और खास व यादगार बनाने के लिए सभी विधानसभा सदस्यों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। ड्रेस कोड के तहत सभी सदस्य खादी कुर्ता व पयजामे में नजर आए।



विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य सदस्यों ने विधानसभा में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा के का माल्यार्पण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके भी विधानसभा में मौजूद रहीं।
WP-GROUP

गांधी जयंती पर सदन में 5 नई योजनाओं की घोषणा
गांधी जयंती के दिन विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह योजनाएं गांव के गरीब परिवारों और आम लोगों को स्वास्थ्य पोषण सुविधा और बेहतर जीवन शैली देगी। ये योजनाएं हैं –

1. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
2. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
3. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
4. मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय
5. यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम



बुधवार 2 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक से लेकर गांधी मैदान तक बच्चे महात्मा गांधी बनकर पदयात्रा करते नजर आए। इस पदयात्रा में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

यह भी देखें : 

मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा!… सिर्फ SMS से भर सकतें है GST रिटर्न…

Back to top button
close