छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महंत का रायपुर में भव्य स्वागत…कहा…किसानों से किया वादा समय से पहले पूरा करेंगे…

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सक्ती विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत रिकार्ड जीत करने के बाद बुधवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किसानों से किया है उसे जरूर और समय से पहले पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने इस बार जनता को विनम्र भाव से भरोसा व विश्वास दिलाया कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो किसानों, आदिवासियों सहित हर वर्ग के हितों का संरक्षण करता है। रिकार्ड सीटों की जीत पर डॉ. महंत ने कहा कि हम जीत रहे है यह जरूर पता था लेकिन इतनी ज्यादा सीटों से जीतेंगे इसे नहीं सोचा था।

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उनके नाम की लगाई जा रही कवायद पर कहा कि मुख्यमंत्री के दावेदारों में सिर्फ एक चेहरा नहीं है कई चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह सोचना हमारा काम नहीं है।

इसके बारे में सोचने के लिए दिल्ली मेें नेता बैठे हुए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डॉ. महंत ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार है और विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा।

यह भी देखे: बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान- इन राज्यों में कांग्रेस को देंगे समर्थन… 

Back to top button
close