बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान- इन राज्यों में कांग्रेस को देंगे समर्थन…

बसपा प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। बता दें मध्यप्रदेश में बसपा के दो और राजस्थान में छह विधायक निर्वाचित हुए हैं।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे। बता दें कि सपा को मध्यप्रदेश में एक सीट मिली है जबकि बसपा को दो सीटें मिलीं हैं।
बुधवार सुबह प्रेस कांफ्रेस के दौरान मायावती ने एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को खरी-खरी सुनाई वहीं समर्थन देने की बात भी कही। मायावती ने कहा कि भले ही हम कांग्रेस की कई नीतियों से सहमत नहीं हैं लेकिन हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में उनका समर्थन करने के लिए सहमत हुई है और जरूरत पड़ी तो राजस्थान में भी समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में आए परिणाम दिखाते हैं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लोग भाजपा और इसकी नीतियों के पूरी तरह से खिलाफ थे और नतीजतन अन्य प्रमुख विकल्पों की कमी के कारण उन्होंने कांग्रेस का चयन किया है।
यह भी देखे: सरकार बदलते ही अफसर भी पद छोडऩे लगे…पहला इस्तीफा सीएम के सलाहकार सुनील कुमार ने दिया…