छत्तीसगढ़सियासत

सरकार बदलते ही अफसर भी पद छोडऩे लगे…पहला इस्तीफा सीएम के सलाहकार सुनील कुमार ने दिया…

रायपुर। सरकार बदलते ही इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है। पिछले 10 साल से भाजपा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले अफसर एक ही झटके में पद से त्याग पत्र देने लगे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के इस्तीफे के साथ ही उनके करीबी अफसर भी अपने पद छोडऩे लगे हैं।

सबसे पहला इस्तीफा मुख्यमंत्री के सलाहकार और स्टेट प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन सुनील कुमार ने दिया है। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकृत भी कर लिया है।
एक अखबार के मुताबिक शिवराज सिंह, संयुक्त सचिव विक्रम सिसोदिया, अरुण बिसेन, विवेक सक्सेना भी इस्तीफा दे सकते हैं।

ये सभी सरकारी नौकरी छोडकर संविदा आधार पर पिछले 10 सालों से कार्यरत थे। सीएम के प्रमुख सचिव अमन सिंह का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा था। इसके अलावा सलाहकार और स्टेट प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन सुनील कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि सीएम के एडवाइजर और प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन का पद पॉलिटिकल अपाइंटमेंट होता है। इनके अलावा प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक निगम मंडल और बोर्ड में राजनीतिक तौर पर नियुक्त अध्यक्ष सदस्यों को भी एक-दो दिन में इस्तीफा देना होगा।

यह भी देखे: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की आज शादी…बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ लेंगे सात फेरे… 

Back to top button
close