
भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की तस्वीर साफ होते दिख रही है। मायावती के कांग्रेस को समर्थन के ऐलान के बाद अब राज्यपाल ने कांग्रेस को दोपहर 12 बजे राजभवन बुलाया है। वहीं शिवराज ने आखिरकार अपनी हार स्वीकार कर ली है।
उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, इसलिए में राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है। बुधवार को मायावती ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए जोड़तोड़ में लगी हुई है, वह उनका ये मकसद पूरा नहीं होने दूंगी।
कांग्रेस की नीतियों से सहमति ना जताते हुए भी बसपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी। अगर राजस्थान में भी कांग्रेस को समर्थन की जरूरत पड़ेगी तो वहां भी बसपा उन्हें समर्थन करेगी।
कांग्रेस को मिला बागियों का साथ
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 4 बागी विधायकों ने कमलनाथ से बात की है। चारों बागी विधायक शाम चार बजे कांग्रेस की बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनमें विक्रम सिंह राणा, केदारसिंह डावर, प्रदीप जायसवाल और सुरेंद्र सिंह अहम हैं।
यह भी देखे: VIDEO: सियासत का एक नजारा यह भी…ओपी ने गले मिलकर उमेश को दी बधाई…