
खरसिया। कलेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखते हुए भाजपा से चुनाव लडऩे वाले ओपी चौधरी को कांग्रेस के प्रत्याशी उमेश पटेल ने भारी मतों से हरा दिया है। परिणाम आने के बाद कांगे्रस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे।
साथ में उमेश पटेल भी थे। उसी दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी उमेश पटेल को जीत की बधाई देने पहुंचे। श्री चौधरी को देखकर कार्यकर्ता उमेश पटेल जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। श्री चौधरी ने उमेश को गले मिलकर जीत की बधाई दी।
यह भी देखे: सड़क हादसे में पुन्नूलाल मोहले घायल…देर रात मतगणना स्थल से घर लौट रहे थे…