छत्तीसगढ़सियासत

सड़क हादसे में पुन्नूलाल मोहले घायल…देर रात मतगणना स्थल से घर लौट रहे थे…

बिलासपुर। मुंगेली के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले बीती रात सड़क हादसे में घायल हो गए। मोहले देर रात मतगणना स्थल से बिलासपुर अपने आवास जा रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई। उनके सिर व पैर में चोट आई है।

बताया गया कि श्री मोहले देर रात तांतापानी मतगणना स्थल से अपनी जीत सुनिश्चित होता देख बिलासपुर स्थिल घर जाने के लिए निकले। उस समय वह 8 हजार वोटो से आगे चल रहे थे। रास्ते में तखतपुर थाने के जरौंधा स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए रूके।

उसी समय अज्ञात वाहन उनके वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर से श्री मोहले के सिर व पैर में चोट आई है। घटना की खबर मिलते ही बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू घटना स्थल पहुंचे और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुन्नूलाल मोहले ने भाजपा के राकेश रात्रे को लगभग 8 हजार 4 सौ 87 वोटों से हरा दिया है।

यह भी देखे: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज रात 8 बजे…मुख्यमंत्री को लेकर होगी चर्चा…पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन होंगे शामिल 

Back to top button
close