छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकडऩे वाले बयान पर मंत्री कवासी लखमा का यू-टर्न…कहा…मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर किया गया पेश…ऐसा नहीं कहा…

रायपुर। राज्य सरकार के मंत्री कवासी लखमा कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकडऩे वाले बयान पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने जनता की समस्या को लेकर लडऩे की बात कही थी।





WP-GROUP

रायपुर में मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया पर ही अपने बयान को लेकर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने बच्चों से कहा था कि खूब मेहनत करो, पढ़ाई करो, जनता की सेवा करो, जनता की लड़ाई कलेक्टर-एसपी के सामने भी लड़ो तभी बड़े नेता बनोगे।

यह भी देखें : 

इस कपल के अकाउंट में बैंक की गलती से ट्रांसफर हो गए 86 लाख रुपए…फिर क्या था…खरीद डालें कार…चुका दिए सारे बिल…पर जब सच्चाई सामने आई तो होश तो गुल होने ही थे…

Back to top button
close