अन्यस्लाइडर

HOLI 2020: होलिका दहन के समय अपनाएं ये अचूक उपाय, दूर होगी जीवन की हर बाधा, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

होलिका दहन 9 मार्च को है। 9 मार्च को पूर्णिमा 23 घंटे 18 मिनट तक है। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात के एक बजकर 9 मिनट तक और भद्रा एक बजकर 13 मिनट तक है। इस दिन यायिजय योग भी है।



इस दिन सूर्यास्त के 48 मिनट बाद से रात के 11 बजकर 27 मिनट तक होलिका दहन श्रेष्ठ रहेगा। इसके अलावा जो लोग साधना करते हैं, उनके लिए रात के एक बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 47 मिनट तक श्रेष्ठ है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO : गाड़ी चलाते वक्त आ जाए SMS तो रिप्लाई देने के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े…वरना होगा कुछ ऐसा ही अंजाम…

Back to top button
close