देश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO : गाड़ी चलाते वक्त आ जाए SMS तो रिप्लाई देने के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े…वरना होगा कुछ ऐसा ही अंजाम…

चीन में एक व्यक्ति ने ड्राइविंग टेस्ट पास करने के 10 मिनट बाद ही अपनी कार को सीधे नदी में फेंक दिया। ड्राइवर का नाम झांग बताया जा रहा है। सिक्योरिटी कैमरे में हादसे का फुटेज रिकॉर्ड हो गया.



बिना किसी रेलिंग वाले पुल से कार गुजर रही थी. तभी नदी में जाकर गिर गई. ड्राइवर कथित तौर पर मोबाइल पर आए बधाई मैसेज का रिप्लाई देने में बिजी था। उसके पास लोगों के लाइसेंस मिलने पर बधाई संदेश आ रहे थे। वो कार चलाते-चलाते बधाई का रिप्लाई दे रहा था।


WP-GROUP

डेली मेल की खबर के मुताबिक, यह घटना 21 फरवरी को चीनी शहर ज़ूनी में घटी. ज़ुनी ट्रैफिक पुलिस ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर दुर्घटना की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि कार के मालिक को दुर्घटना से ठीक 10 मिनट पहले अपना लाइसेंस मिला था. वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है, इस वीडियो को यूट्यूब पर मिस्टर हीरो नाम के यूजर ने शेयर किया है।
देखें वीडियो…

https://youtu.be/vDoCQ6HKgBM

यह भी देखें : 

BREAKING:वल्र्ड कप में हारी भारतीय महिला टीम…ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया खिताब पर कब्जा…5वीं बार बना चैंपियन….

 

Back to top button
close