ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

EXIT POLL: तीन राज्यों में सत्ता परिवर्तन के अनुमान से शेयर बाजार धड़ाम…इतने अंको की गिरावट आई

शुक्रवार की शाम को घोषित हुए पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार में देखने को मिला। भाजपा को मिली कड़ी टक्कर और तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगने के कारण शेयर बाजार में सेंसेक्स 600 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं रुपया भी 54 पैसे टूट गया।

फिलहाल सेंसेक्स 588 अंकों की गिरावट के साथ 35084 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 178 अंकों की कमजोरी के साथ 10514 पर कारोबार करते हुए देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। रुपया आज 54 पैसे टूटकर 71.34 के स्तर पर खुला है।

यह भी देखे : Election Commission का फैसला…हर राउंड के बाद लिखित में मिलेगी जानकारी…परिणाम आने में होगा विलंब…राजनीतिक पार्टियों की मांग पर लगाई मुहर… 

Back to top button
close