छत्तीसगढ़वायरल

VIDEO: रात में युवक घर से था बाहर…सुबह नाली में मिली लाश…

रायपुर। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह नाली में एक युवक की लाश मिली है। बताया गया कि मृतक का नाम मन्नू चावला है। वह न्यू राजेन्द्र नगर का निवासी है। लाश उसके घर के करीब ही मिली है। मृतक शराब पीने का आदि था। कल भी वह शराब पीया हुआ था।

रात में वह घर नहीं पहुंचा था। परिजनों ने आस-पास तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे की हालत में युवक नाली में गिर गया होगा और पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी।

यह भी देखे : Election Commission का फैसला…हर राउंड के बाद लिखित में मिलेगी जानकारी…परिणाम आने में होगा विलंब…राजनीतिक पार्टियों की मांग पर लगाई मुहर… 

Back to top button
close