छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा के 15 सालो का बचा 2 दिन…पूर्ण बहुमत के साथ बन रही कांग्रेस सरकार- PL पुनिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का बयान सभी वर्गों ने सरकार के खिलाफ खुला प्रदर्शन करके यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह हमारे साथ है एक्जिट पोल तो बाद में आया है किसानों ने साफ कर दिया है कि धान जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब बेचा जाएगा। भाजपा की सरकार में प्रदेश के किसान धान नही बेच रहे है सभी वर्गी को कांग्रेस का समर्थन मिला है , सभी सीटों में मजबूती से लड़े है।

उन्होंने यह भी कहा कि 50 से ज्यादा सीट जीत रहे है संगठन में मजबूती से काम कर रहे है । किसान आदिवासी गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को , युवाओ को, आलाकामन ने धयान में रख कर घोषणा पत्र में इनकी मांगो को रखा है। सीएम के बयाम पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के केवल 48 घंटे बचे है।

उसके बाद 11 तारीख को कांग्रेस की सरकार आ रही है पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बना रही है। यहां भाजपा के 15 सालो का 2 दिन बचा हुआ है बहुमत के बहुत करीब है किसी की भी आवश्यकता नही है हमारे विधायक पार्टी के लिए समर्पित है चुनाव हो जाने के बाद विधायक द्वारा निर्णय लिया जाएगा की आखिर किसे मुख्यमंत्री बनाना है।

यह भी देखे: कांग्रेस के दो गुटों में लड़ाई…चली गोली, दो युवक घायल…आरोपी फरार 

Back to top button
close