
रायपुर। राजधानी रायपुर के एक लॉज से इंटेलिजेंस ब्यूरो (खूफिया विभाग) में काम करने वाले वाहन चालक की लाश मिली है। मामले में गोलबाजार पुलिस जांच कर रही है।
आईबी में बतौर वाहन चालक पदस्थ प्रदीप कुमार की 4 दिनों से कोई खबर ना मिलने पर उसकी पता साजी करते हुए पुलिस की टीम रायपुर बांसटाल स्थित एक लॉज में पहुंची जहां वह ठहरा हुआ था।
काफी दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब प्रदीप ने दरवाजा नहीं खोला तब पुलिस की टीम ने लॉज का दरवाजा तुड़वाया। अंदर प्रदीप की अर्धनग्न लाश पड़ी मिली। प्रदीप की मौत का कारण हालांकि उसकी बीमारी बताई जा रही है किंतु प्रदीप के खूफिया विभाग में होने के चलते इस मौत की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मृतक प्रदीप मूलत: केरल का रहने वाला था जो राजनांदगांव में निवासरत था तथा पिछले कुछ दिनों से रायपुर के एक लॉज में रह रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें : VIDEO : राजधानी में 8 दुकानों के ताले टूटे…नगदी सहित सामान ले गए चोर…