टेक्नोलॉजीयूथवायरल

सिर्फ एक स्मार्टफोन खरीदकर मालामाल हो गया ये शख्स…मिले 600 Gifts

नई दिल्ली। हाल ही में वनप्लस और अमेजन ने मिलकर एक प्रमोशनल कैंपेन वनप्लस लकी स्टार चलाया था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ये कैंपेन दोनों कंपनियों की साझेदारी की चौथी सालगिरह के मौके पर चलाया गया था। इस कैंपेन में OnePlus 6T खरीदने वाले किसी एक लकी स्टार को फोन के साथ-साथ 600 अतिरिक्त गिफ्ट भी दिए जाने थे।



इस कैंपेन के लकी स्टार के चुने गए दिल्ली के शेखर। लिहाजा, शेखर को जो 600 गिफ्ट दिए गए हैं, उनमें फर्नीचर, अप्लाइंसेस, गैजेट्स, फैशन ऐक्सेसरीज, रेफ्रिजिरेटर, एक लैपटॉप, किचन आइटम्स, होम डेकोर आइटम्स और फैशन प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

यानी कुल मिलाकर आप ये कह सकते हैं कि वनप्लस 6टी खरीदने के बदले शेखर को सब कुछ दिया गया। कमाल की बात ये है कि 600 गिफ्ट्स की लिस्ट में किचन सिंक तक शामिल है।

यह भी देखें : स्मार्टफोन बताएगा दूध में मिलावट है या नहीं

Back to top button
close