
रायपुर। गंज मंडी का कायाकल्प होने वाला है। 26 एकड़ में फैले मंडी की जमीन पर 900 करोड़ रुपये की लागत से कारपोरेट और बहुउद्देशीय बिल्डिंग बनाई जाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
गंज मंडी का एरिया 26 एकड़ में फैला हुआ है। वर्तमान में यहां काफी घना बसावट है। व्यापारियों की दुकानें छोटी और तंग गलियों में है। बड़े माल वाहकों को आने-जाने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी यहां व्यावसायिक बिल्डिंग बनाने वाली है। जहां व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएगी। कंपनी प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है।
जिसे आचार संहिता हटते ही शासन के पास मंजूरी के लिए भेजेगा। बताया गया कि निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा होगा। वहां के पट्टेधारक रहवासियों को अन्य जगह पर विस्थापित किया जाएगा। रहवासियों ने अन्य जगह पर जमीन देकर विस्थापित करने की मांग की है। आयुक्त रजत बंसल ने सभी पट्टेधारक रहवासियों की रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
ये निर्माण किए जाएंगे
मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल, रिटेल काम्प्लेक्स, फाइनेंस एंड कमर्शियल सेंटर, मल्टीलेवल कार पार्किंग, बिजनेस होटल, कन्वेंशन सेंटर, टे्रड सेंटर, कमर्शियल बिल्डिंग। 26 एकड़ में व्यापारियों को व्यावसायिक भवन में दुकानें आवंटित होंगी।
रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के जीएम अविनाश भोई ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास गंज मंडी में किए जाने वाले निर्माण का खाका खींच लिया गया है। इसकी ड्राइंग डिजाइन को अंतिम रूप भी दिया जा चुका है।
आचार संहिता हटने के बाद शासन के पास मसौदे को भेजा जाएगा। इसके अलावा वहां व्यापारियों और रहवासियों को किस प्रकार से विस्थापन दिया जा सकता है, इस पर शासन के आदेश पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी देखें : ट्रक और छोटा हाथी में जबरदस्त टक्कर…चालक और हेल्पर की मौत, दो घायल