छत्तीसगढ़

ट्रक और छोटा हाथी में जबरदस्त टक्कर…चालक और हेल्पर की मौत, दो घायल

गरियाबंद। रायपुर – गरियाबंद मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर के करीब ट्रक और छोटा हाथी में आमने सामने टक्कर हो गयी ! टक्कर ईतनी जबरदस्त हुयी की इस दुर्घटना में छोटा हाथी के परखच्चे उड गये , जिससे अंदर बैठे चालक व परिचालक को गंभीर चोंटे आयी ! वही इस दुर्घटना में मौके पर ही छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एम के 7831 के चालक राजकुमार यादव की मृत्यु हो गयी, दुसरी ओर हेल्पर समरु सोनकर की मौत अस्पताल पहुंचते हो गयी! 



बताया जा रहा है की राजिम वार्ड नंबर दो के निवासी राजकुमार यादव तथा समरु सोनकर छोटा हाथी में सब्जी लेकर गरियाबंद आये थे , लौटते समय ग्राम बारुका से आगे कचना ध्रुवा के अंधे मोड पर राजिम की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सी जी 04 एन बी 6750 के चालक ने छोटा हाथी को सामने से टक्कर मार दी ! दुर्घटना के बाद छोटा हाथी के केबिन से दोनो घायलों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी ! घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है , पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है !

यह भी देखें : डाक मत की गिनती शुरू होने के 30 मिनट बाद, होगी EVM से…राजनीतिक दलों के साथ बैठक…मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-सुब्रत साहू 

Back to top button
close