
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राजीव भवन में पत्रकारवार्ता लेकर कहा कि चुनाव आयोग लाख दावे करे कि ईवीएम में छेडख़ानी संभव नहीं है। हम उसकी बात मान लेते हैं। हमें उसकी बात पर पूरा विश्वास भी है लेकिन क्या कारण है कि धमतरी और जगदलपुर में लैपटॉप लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच जाते हैं।
बार-बार ये स्ट्रांग रूम के बाहर जा रहे हैं। बीजेपी मौन क्यों है। क्या बीजेपी का इनको मौन समर्थन है या वे ही यह सब करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं हो रही है वहां के कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई होनी चहिए। यह सब भारतीय जनता पार्टी जनादेश को जान चुके हैं और इसलिए अपने जोड़-तोड़ में लग गए हैं। वे नहीं चाहते किसानों का कर्ज माफ हो, आम जनता को लाभ मिले। जहां-जहां ये घुस पैठ कर रहे हैं, हर जगह हमारे कार्यकर्ता तैनात हैं। 11 तारीख का हम सबको इंतजार है।
मीडिया में अमित जोगी का आज बयान आया है कि जो अजीत जोगी को सीएम बनाएगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे। इस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने दो टूक शब्दों में कहा कि अजीत जोगी को एक बार मुख्यमंत्री बनाकर भुगत चुके अब और नहीं भुगतना है। उन्होंने कहा कि मैं चेतवानी देता हूं कि कोई भी अधिकारी इस गलत फैमी में ना रहे, उसको कोई बचा लेगा। जो भी गड़बड़ी करेगा उसको संविधान के अनुसार सजा मिलेगी।
डॉ. रमन सिंह के खनिज नगर के घर के विषय में उन्होंने कहा कि हम सभी विधायकों को कल वहां घर अलाट किया गया है। वो यहां थे कि नहीं ये जांच का विषय हो सकता है। महेश गागड़ा के बयान का पलटवार करते हुए कि मुझे उनसे पूरी सहानभूति है, लेकिन वो भी चुनाव हार रहे हैं। भूपेश ने कहा कि भाजपा के कुछ लोग अपने घर से निकल कर विधायक खरीद फरोख्त में लग गए हैं। इनकी बैठके भी हो चुकी है।
यह भी देखें : BIG BREAKING : स्टेज पर बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत, स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर पड़े…अस्पताल ले जाया गया