क्राइमछत्तीसगढ़

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस की दबिश में उड़े इनके होश

बिलासपुर। पुलिस ने रविवार रात शहर के तीन कैफे में छापा मारकर वहां चल रहे नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के कोयला, गुडग़ुड़ और मोक्ष कैफे में छापा मारा। जिससे हुक्का बार मेें मौजूद युवाओं के बीच हडकंप मच गया। पुलिस ने इन हुक्का बारों में बड़े पैमाने पर नशे का सामान बरामद किया। पूछताछ के लिये कुछ युुवकों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग अलग ठिकाने में कैफे के नाम पर हुक्का बार संचालित करने की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई। इन कैफे में देह व्यापार कराने तक की सूचना मिल रही थी, जिसकी जांच की जायेगी. नाबालिग बच्चों को नशे की सप्लाई और नशे के लिए जगह उपलब्ध कराने का खेल इन कैफे में चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रसूखदारों के फोन थानों में आने शुरू हो गए थे। बताया जा रहा है कि कैफे के संचालक राजनीतिक संरक्षण प्राप्त रसूखदार लोग हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि छापे की इस कार्रवाई के बाद कानून के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button
close