देश -विदेशवायरल

VIDEO: हेयरडाय ने बिगाड़ दिया महिला का चेहरा…बल्ब के आकार में बदला…कैमिकल रिएक्शन से बढ़ी मुसीबत…

पेरिस। हेयरडाइ का प्रयोग सामान्य तौर पर कई लोग करते हैं, लेकिन अगर वही हेयरडाइ आपकी शक्ल बिगाड़ दे तो। एक फ्रेंच महिला ने पिछले दिनों हेयरडाइ लगाया, जिसने रिएक्शन कर दिया और उसका चेहरा बिगड़ गया। फॉक्स न्यूज के इस खबर को प्रकाशित किया है, जिसमें 19 साल की एस्टले के अनुसार जिस कैमिकल के कारण उसकी ऐसी हालत हुई, उसे पेराफिनाइलएंडामाइन (पीपीडी) कहा जाता है। पीपीडी कैमिकल सभी काले रंग की हेयरडाइ और मैकअप में पाया जाता है।

एस्टले का दावा है कि उन्होंने बहुत कम मात्रा में हेयरडाय लगाया था, लेकिन उसने बहुत तेजी से रिएक्शन कर दिया। इसके बाद उनका चेहरा बुरी तरह सूज गयाक। एस्टले का कहना है कि उन्होंने इस सूजन को कम करने के लिए मेडिसिन भी ली थी मगर सूजन बढ़ती ही गई। अगली सुबह जब वह सोकर जागीं तो उनके सिर का आकार 24.8 इंच का हो गया था। सूजन की वजह से उन्हें सांस लेने में भी समस्या होने लगी। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह एलर्जिक रिएक्शन कई बार शरीर के लिए बहुत घातक हो सकता है। इसके अलावा इस तरह के केस में टिश्यू और मांसपेशियां भी टूट जाती है।

यह भी देखे : NSUI विस अध्यक्ष पर चाकू से हमला…आरोपी गिरफ्तार

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471