क्राइमछत्तीसगढ़

NSUI विस अध्यक्ष पर चाकू से हमला…आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव। विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव के एनएसयूआई अध्यक्ष व कांग्रेसी कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव को बीती रात नगर के ही एक युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है सड़क पर साइड नहीं देने की बात को लेकर शुरू हुआ विवाद चाकू बाजी तक जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


जिला अस्पताल आरएनटी में उपचार के लिए भर्ती सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि 5 दिसंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह अपने मित्र योगेश को मोटरसाइकिल से छोडऩे जा रहा था। इस दौरान जयस्तंभ चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने रोजगारीपारा निवासी सैफ खान कुछ युवकों से विवाद कर रहा था। सुमित श्रीवास्तव की माने तो, सैफ खान की इस हरकत का विरोध करते हुए बाइक हटाकर जगह देने की बात कही तो, सैफ ने आवेश में आकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के हमले से वह घायल हो गया। जिसके चलते सुमित के मित्र योगेश ने उसे जिला अस्पताल आरएनटी में दाखिल करवाया।


सुमित श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि सैफ खान पूर्व में भी उसके साथ बिना किसी बात को लेकर विवाद कर चुका है। इतना ही नहीं वह जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक भी दिखा चुका था।

यह भी देखे : इस नई सुविधा से बिना ATM CARD के भी आप निकाल सकेंगे पैसे…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471