Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रमन सिंह में अब छक्का मारने की ताकत नहीं… उम्र हो चुकी है: भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा- डॉ. रमन सिंह में अब छक्का मारने की ताकत नहीं है, उनकी काफी उम्र हो चुकी है। भूपेश बघेल ने कहा कि स्ट्रांग रूम में जो भी गलती कर रहे हैं, जिसको सुरक्षा की जिम्मेदारी दो गयी है उनपर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

भूपेश बघेल का कहना है कि हमारी सतर्कता के बावजूद स्थिति ऐसी है ना जाने हम ध्यान न देते तो क्या स्थिति रहती। भाजपा बेईमानी के सारे हथकंडे अपना रही है। स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल में ले जाते वक्त ईवीएम मशीन बदलने की संभावना बनी रहेगी ।

भूपेश ने आगे कहा कि मतदान के बाद से ही निर्वाचन कार्यालय में शिकायते की, स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ खराब मशीनों को भी रखी गई है। एजेंटो को जो मतदान पत्रक है वही मिला है और निर्वाचन आयोग से कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

धमतरी में जो शिकायत मिली है वैसी ही घटना बालोद और दुर्ग में भी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्ग में 6 विधानसभा के सीसीटीवी कैमरा को बंद किया गया था, फिर बाद में चालू कर दिया गया। जिसका कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

बेमेतरा में भी जिसे जिम्मेदारी दी गई थी सुरक्षा की वो ही लैपटॉप ले कर गए है, ऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए, पर अब तक कुछ भी नही हुआ है।

यह भी देखे : SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना…12 से दो बड़े बदलाव…पांच मिनट में कर सकेंगे… 

Back to top button
close