क्राइमछत्तीसगढ़

कोचिए खरीद रहे हैं गांवों में धान…21 पर कार्रवाई…1080 क्विंटल जब्त…

बेमेतरा। समर्थन मूल्य पर सोसाइटियों में धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए भी सक्रिय हो गए हैं। कोचिए गांवों में घूम-घूम कर धान खरीदी कर रहे हैं। किसानों का धान कम कीमत पर खरीद कर कोचिए सोसाइटियों में बेच रहे हैं। साल भर उधारी में लेनदेन करने वाले किसान कोचियों को धान बेचने के लिए मजबूर हैं।

जिले में धान के अवैध परिवहन और क्रय-विक्रय पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य एवं कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई है। अभी तक विभाग द्वारा 21 कोचियों पर कार्रवाई कर 1080 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

ग्राम भिंभौरी निवासी प्रवीण वर्मा से 20 क्विंटल धान, ग्राम देवरबीजा निवासी कामदेव देवांगन से 48 क्विंटल धान, वार्ड 16 बेमेतरा के बिसन साहू से 419.2 क्विंटल, परसबोड़ स्थित नवकार गल्ला से 110 क्विंटल धान, कुसमी निवासी राकेश देवांगन से 40 क्विंटल धान एवं टीम द्वारा अन्य बिचैलियों पर कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 1080 क्विंटल धान जब्त किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी देखे : प्रदेश में मजदूर दलाल फिर सक्रिय…झारखंड के ईंट भट्ठा में काम दिलाने ले जा रहे…एक गिरफ्तार… 

Back to top button
close