क्राइम

पारिवारिक विवाद के चलते पुत्र ने की मां की हत्या

रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम देवारभाठा धुसेरा में कल बच्चों को भोजन देने के नाम पर उपजे विवाद में एक पुत्र ने अपनी मां की वजनी चीज मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी चैतूराम पाल पिता रिखीरामपाल 40 वर्ष निवासी देवारभाठा धुेसना मुजगहन ने रात करीब 2.10 मिनट पर थाना पहुंचकर सूचना दी कि रात करीब 11.30 बजे आरोपी झम्मन पाल पिता स्व. रामचरण पाल 32 वर्ष निवासी ग्राम देवारभाठा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां रैन बाई पति स्व. रामचरणपाल 65 वर्ष के सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी झम्मन पाल शराब पीने का आदी है, इसके अलावा वह अपनी पत्नी के चरित्र पर भी संदेह करता था और शराब पीकर अपने परिजनों से मारपीट करता था। दो दिन पूर्व भी उसका इसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके चलते उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी, इस बात से वह तनाव में था। कल रात झम्मन ने अपने बच्चों को भोजन देने में देरी की बात को लेकर अपनी मां मृतका रैन बाई से विवाद शुरू कर दिया। मां-बेटे के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ा कि आवेश में आकर झम्मन ने किसी वजनी चीज से मारकर अपनी मां का सिर फोड़ दिया, इसके बाद भी आरोपी अपनी मां पर वार करता था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है, वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Back to top button
close