क्राइमछत्तीसगढ़

जमीन का सौदा कर लिया लाखों रूपए बयाना…कृषि भूमि को बताया आवासीय…रजिस्ट्री में किया टाल-मटोल आरोपी गिरफ्तार

जमीन रजिस्ट्री नहीं करने वाला आरोपी अजय अग्रवाल गिरफ्तार। ग्राम बाहनाकाड़ी थाना मंदिर हसौद स्थित जमीन को बिक्री करने का सौदा कर अपना शिकार बनाया था। 71 लाख 98 हजार रूपए प्रति एकड की दर से सौदा किया गया था। प्रार्थी मयंक छाबड़ा से इस जमीन के एवज में 5,51 हजार रूपए आरोपी ने बतौर बयाना के रूप में लिया था। मंयक ने जब उक्त जमीन की रजिस्ट्री के लिए के अजय अग्रवाल को कहा तो वो टाल मटोल करने लगा।

तब मयंक ने रूपए वापस करने की मांग करने लगा फिर भी आरोपी द्वारा रूपए वापस नहीं किया गया जिस पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाना में शिकायत की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 420 के तहत् मामला पंजीबद्व कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।

यह भी देखे : 5 करोड़ के नकली नोट एनआईए ने मांगी रिपोर्ट…गिरफ्तार दंपति से पूछताछ में कई एनजीओ के नाम शामिल 

Back to top button
close