क्राइमछत्तीसगढ़

5 करोड़ के नकली नोट NIA ने मांगी रिपोर्ट…गिरफ्तार दंपति से पूछताछ में कई एनजीओ के नाम शामिल

रायपुर। 5 करोड़ के नकली नोट मामले में एनआईए ने रिपोर्ट मांगी हैं। गिरफ्तार दंपत्ति से पूछताछ में कई बड़े एनजीओ के नाम सामने आने से बवाल मच गया हैं। नोट को जांच के लिए नासिक स्थित आरबीआई प्रेस भेजा गया हैं। क्राइम ब्रांच और छग एटीएस इस पूरे मामले की जांच में कर रही है।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में रविवार को नकली नोट के कारोबार का भांडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने अमलीडीह इलाके के एक घर से 5 करोड़ 7 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। घर से नकली नोट छापने की प्रिटिंग मशीन भी जब्त की गई है।इस संबंध में पुलिस ने युवक निखिल कुमार सिंह और उसकी पत्नी पूनम अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली नोट के साथ काम में प्रयुक्त सामानों को जब्त कर आरोपी युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी देखे : साल भर में 159 मुठभेड़…111 नक्सली ढेर… 50 जवान शहीद…1079 माओवादी गिरफ्तार… 67 आम लोग चढ़े नक्सली हिंसा की भेंट… 

Back to top button
close