
चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज चौकीया बुंदेली द्वारा आरोपी अमृत नाग पिता धर्मसिंह नाग 45 वर्ष को ग्राम घुचापाली थाना झारबन्ध जिला बरगढ़ उड़ीसा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उड़ीसा ब्रांड चिड़ी छाप 130 पाउच कुल 26 लीटर शराब जब्त की गई हैं।
जिसकी कीमती 6500 रुपये को बताई गई हैं। जिसे मोटरसायकल सीजी 07 एलए 5544 में परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हैं। जिस पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह भी देखे : यूपी के युवक कार से ले जा रहे थे गांजा…खल्लारी पुलिस ने धर दबोचा…