क्राइमछत्तीसगढ़

यूपी के युवक कार से ले जा रहे थे गांजा…खल्लारी पुलिस ने धर दबोचा…

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। यूपी के तीन युवक कार से गांजा तस्करी कर रहे थे। युवक कार में गांजा ले जाने विशेष डिक्की बनवाया था। युवक ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए यूपी जा रहे थे। इस बीच खल्लारी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हाड़ाबंद रेलवे फाटक के पास कार को रोककर जांच की गई।

वाहन की तलाशी लेने पर 30 पैकेटों में 30 किलो गांजा पाया गया। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार चौधरी निवासी नगलाखूबी थाना महावन, जिला मथुरा, रविंद्र सिंह निवासी लोहरा, धर्मवीर निवासी आगरा बताया। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी देखे : सात साल के बच्चे ने पिता के नाम स्वर्ग में भेजा लेटर…तो आया कुछ ऐसा जवाब…करने लगे लोग तारीफ… 

Back to top button
close